हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बना किसान सहायता केंद्र, यहां किसानों की मदद करते हैं अधिकारी - सिरसा किसानों की मदद

सिरसा के कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सहायता केंद्र स्थापित किया गया. यहां अधिकारी किसानों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं. किसान अपनी समस्या लेकर यहां आते हैं, जिसे अधिकारी मौके पर ही हल कर देते हैं.

Farmer Support Center in Sirsa
Farmer Support Center in Sirsa

By

Published : Jan 28, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:19 PM IST

सिरसा: कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित किया गया किसान सहायता केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. किसान यहां अपनी हर तरह की समस्या लेकर आते हैं और मौके पर मौजूद अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. ज्यादातर समस्याओं का समाधान सहायता केंद्र में ही कर दिया जाता है.

किसान सहायता केंद्र

प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में किसान यहां अपनी अलग-अलग तरह की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, जिनमें मुख्य रुप से बिजाई, स्प्रे और अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें शामिल होती हैं. मौके पर मौजूद अधिकारी किसानों की शिकायतों को सुनते हैं और उनका निवारण करते हैं.

सिरसा में किसान सहायता केंद्र, यहां किसानों की मदद करते हैं अधिकारी

इसी के साथ किसानों को मौसम और अनुकूल समय के दौरान खेतों में किस तरह से कार्य किए जाने हैं? इस बारे में जागरुक भी किया जाता है. इसी के साथ अलग-अलग समय पर फसलों में आने वाली बीमारियों को लेकर भी किसानों को सहायता केंद्र के माध्यम से बताया जाता है.

सिंगल विंडो सहायता केंद्र

सहायता केंद्र में पहुंचे किसानों का कहना है कि वे यहां सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ और फसल से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, जिनका समाधान उन्हें मिल जाता है.

किसान सहायता केंद्र स्थापित होने से उन्हें अलग-अलग जगह पर अपनी शिकायतों को लेकर घूमना नहीं पड़ता. सिंगल विंडो यानी किसान सहायता केंद्र पर पहुंचकर भी अपनी हर तरह की शिकायत रख सकते हैं और उनका मौजूद अधिकारी निवारण भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां

कृषि अधिकारी सुखदेव कंबोज का कहना है कि स्थापना के बाद से हजारों किसानों ने सहायता केंद्र से लाभ उठाया है. यहां किसान किसानी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उसका निवारण पा सकते हैं.

इसी के साथ अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किसान सहायता केंद्र से फार्म लेना उन्हें जमा करवाना वह किसी भी तरह की योजना से संबंधित जानकारी लेना आसान हो गया है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details