हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः अधिकारियों ने किसान की खड़ी फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर , जानिए क्यों

आरोप है कि बागवानी अधिकारियों ने किसान के खेत में पहुंचकर कहा कि जो बैंगन की फसल लगाई गई है वो प्रतिबंधित है. इसे नष्ट किया जाना जरूरी है अन्यथा देशद्रोह की कार्रवाई की जाएगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 4, 2019, 9:22 PM IST

सिरसा:किसान ने अपनी 5 एकड़ में तैयार बैंगन की फसल नष्ट कर दी. किसान का आरोप है कि अधिकारियों ने तानाशाही बरतते हुए बिना किसी जांच के उसकी फसल को प्रतिबंधित करार देते हुए फसल को नष्ट करवा दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो
क्या है मामला ?गांव रांगड़ीखेड़ा के किसान ने अपने 5 एकड़ खेत में बैंगन लगाया था. आरोप है कि बागवानी अधिकारियों ने किसान के खेत में पहुंचकर कहा कि जो बैंगन की फसल लगाई गई है वो प्रतिबंधित है. इसे नष्ट किया जाना जरूरी है अन्यथा देशद्रोह की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के धमकाने के बाद किसान ने अपनी फसल को नष्ट कर दिया. किसान का आरोप है कि अधिकारियों की धमकी से उसे फसल नष्ट करनी पड़ी. किसान ने मांग की है कि बीज बनाने वाली कंपनी और बागवानी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं दूसरी ओर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर विभाग का कोई भी कर्मचारी फसल को नष्ट करने के मामले में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details