सिरसाःतीन नए कृषि कानूनों का 7 महीने से विरोध कर रहे किसानों का सामना अब बीजेपी नेताओं को करना पड़ रहा है. वो जहां भी कार्यक्रम करने जाते हैं. किसान उनका विरोध करने पहुंच जाते हैं और ये विरोध कई बार रोके जाने पर उग्र भी हो जाता है. सिरसा में ही रविवार को डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और सांसद सुनीता दुग्गल को भी विरोध का समना करना पड़ा.
सुनीता दुग्गल चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंची थी, लेकिन किसानों उनका भारी विरोध किया. इस विरोध के बीच वो किसी तरह अंदर जाने में कामयाब हो गई, लेकिन जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो किसान बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. इससे बचने के लिए सुनीता दुग्गल ने एक नया रास्ता अपनाया, वो एसडीएम की गाड़ी में बैठकर बाहर निकलीं ताकि किसान पुलिस की गाड़ी समझकर विरोध ना करें.