हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का खौफः एसडीएम की गाड़ी में बैठकर किसानों से बचकर निकलीं बीजेपी सांसद - Sirsa News

किसानों का विरोध(farmer protest) बीजेपी नेताओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जहां भी बीजेपी नेता या हरियाणा सरकार का कोई मंत्री विधायक जाता है उसे विरोध का सामना करना पड़ता है.

sunita duggal
sunita duggal

By

Published : Jul 11, 2021, 6:45 PM IST

सिरसाःतीन नए कृषि कानूनों का 7 महीने से विरोध कर रहे किसानों का सामना अब बीजेपी नेताओं को करना पड़ रहा है. वो जहां भी कार्यक्रम करने जाते हैं. किसान उनका विरोध करने पहुंच जाते हैं और ये विरोध कई बार रोके जाने पर उग्र भी हो जाता है. सिरसा में ही रविवार को डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और सांसद सुनीता दुग्गल को भी विरोध का समना करना पड़ा.

सुनीता दुग्गल चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंची थी, लेकिन किसानों उनका भारी विरोध किया. इस विरोध के बीच वो किसी तरह अंदर जाने में कामयाब हो गई, लेकिन जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो किसान बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. इससे बचने के लिए सुनीता दुग्गल ने एक नया रास्ता अपनाया, वो एसडीएम की गाड़ी में बैठकर बाहर निकलीं ताकि किसान पुलिस की गाड़ी समझकर विरोध ना करें.

किसानों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा तोड़ा

किसानों के इस विरोध पर जब सांसद सुनीता दुग्गल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसान हमारे भाई हैं. बातचीत से ही कोई हल निकल सकता है. ये उनके विरोध का तरीका है, हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी बातचीत से हल निकलेगा.

ये भी पढ़ेंःउग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details