सिरसा: गांव बुढाभाणा में 21 दिसंबर को एक किशोर की आत्महत्या के मामले को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है जिसको लेकर उन्होंने बड़ागुढ़ा थाना पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था लेकिन उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: डेढ़ साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश पपला गुर्जर
आपको बता दें कि 13 वर्षीय अंशु 21 दिसंबर को घर से मंदिर गया था और वापिस नहीं लौटा था. इसके बाद जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो अंशु का शव फांसी पर लटका मिला था. परिजनों का कहना है कि शव जहां लटका हुआ था वहां कुछ संदिग्ध सामान भी पड़ा था.