सिरसा:जिले के लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए. समारोह में सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान और एसडीएम जयवीर यादव भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रथम चरण में 56 लाख से अधिक परिवार पहचान वितरित किए जायेंगे और ये लक्ष्य अक्टूबर के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र का उदेश्य हरियाणा में सभी परिवारों की मौलिक पहचान उपलब्ध करवाना है. उन्होंने कहा कि ये पहचान पत्र देश के किसी भी कोने में प्रयोग में लाया जा सकेगा.