सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल (ram rahim parole) मिल सकती है. राम रहीम की पैरोल को लेकर राम रहीम के परिवार ने आवेदन किया है. हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राम रहीम की पैरोल को लेकर पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राम रहीम के परिवार ने राम रहीम को पैरोल देने के लिए आवेदन किया है. जिसपर रोहतक जेल प्रशासन और जिला प्रशासन मंथन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि फिलहाल अर्जी को कमिश्नर के पास भेजा गया है और कमिश्नर ही अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद ही पैरोल (ram rahim parole) के बारे में तय किया जाएगा. बता दें कि राम रहीम साल 2021 में 3 बार और साल 2022 में 2 बार जेल से बाहर आ चुका है. फरवरी 2022 में राम रहीम ने 21 दिन की फरलो ली थी. इसके बाद जून 2022 में राम रहीम महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था.
राम रहीम दिसंबर से पहले लगभग 40 दिन की पैरोल और ले सकता है. नियम के अनुसार राम रहीम को एक साल में करीब 90 दिन की जेल से छुट्टी मिल सकती है. इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर रणजीत सिंह ने आदमपुर उपचुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत का दावा किया.