सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम से सबंधित 150 दुर्लभ चित्र लगाए गए थे. प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी के व्यवहारिक पक्ष और उस समय की घटनाओं को बड़े सरल, स्पष्ट एवं सुंदर ढंग से समझाया. उन्होंने भारतीय ऐतिहासिक धरोहर को इस प्रकार वर्णित किया, जिससे ऐसा प्रतित हुआ कि ये घटनाएं अभी घट रहीं हैं.
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम पर लगी प्रदर्शनी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-हरियाणा के कद्दावर नेता मांगे राम गुप्ता का निधन, दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगाए गए दुर्लभ चित्रों के माध्यम से इतिहास के विधार्थियों को बहुत कुछ सिखने को मिला. इस अवसर पर सभी ने शपथ ली कि हम अपने देश के लिए किसी भी प्रकार का गलत कार्य न करेंगे और न ही किसी को करने देंगे.
प्रदर्शनी देखने पहुंचे छात्रों ने बताया की इस प्रदर्शनी से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राकेश वाधवा द्वारा किया गया था, जिसका 5 मार्च को समापन हुआ.