हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: ग्राम सचिव की परीक्षा दो चरणों में होगी आयोजित - सिरसा ग्राम सचिव परीक्षा

सिरसा में ग्राम सचिव की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. बताया जा रहा है कि ये परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी.

sirsa gram sachiv exam
ग्राम सचिव की परीक्षा दो चरणों में होगी आयोजित

By

Published : Jan 9, 2021, 12:53 PM IST

सिरसा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षा शनिवार सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक और शाम को होने वाली परीक्षा 3:00 बजे से 4:30 बेज तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. बताया जा रहा है कि ये परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी.साथ ही इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर 3 डीएसपी 700 पुलिस के जवान 8 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे.

ग्राम सचिव की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एसडीएम जयवीर यादव को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. परीक्षा दौरान एक कमरे में 15 परीक्षार्थी ही बिठाएं जाएंगे. कैंडिडेट का क्यूआर कोड स्कैन होने के बाद सेंटर में एंट्री दी जाएगी.

ग्राम सचिव की परीक्षा दो चरणों में होगी आयोजित

ये भी पढ़ें:सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अस्थाई घर बनाने शुरू किए

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने सभी 78 सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीटीवी व्यवस्था, प्रॉपर लाइटिंग, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था के बारे में सभी व्यवस्थाएं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details