सिरसा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षा शनिवार सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक और शाम को होने वाली परीक्षा 3:00 बजे से 4:30 बेज तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. बताया जा रहा है कि ये परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी.साथ ही इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर 3 डीएसपी 700 पुलिस के जवान 8 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे.
ग्राम सचिव की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एसडीएम जयवीर यादव को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. परीक्षा दौरान एक कमरे में 15 परीक्षार्थी ही बिठाएं जाएंगे. कैंडिडेट का क्यूआर कोड स्कैन होने के बाद सेंटर में एंट्री दी जाएगी.