सिरसा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने शनिवार को सिपाही पद के लिए परीक्षा (Exam for Constable post) का आयोजन किया. जिसके तहत खैरपुर सेंट्रल स्कूल (Khairpur Central School Sirsa) और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Senior Secondary School) में छात्र लाइन लगाकर खड़े हो गए. सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्रों में एंट्री शुरू हुई. परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को गहन जांच के बाद प्रवेश दिया गया. बाकायदा रोल नंबर स्लिप के साथ फोटोग्राफी भी करवाई गई.
कोरोना के चलते इस बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस की बजाए सीट पर थम्ब से हाजिरी लगवाई गई. परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए. शनिवार और रविवार को 4 शिफ्टों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन ने 26 फ्लाइंग टीमें गठित की. जो प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जाकर नजर रखेगी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट विवेक ने बताया कि प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. कोरोना नियमों की भी पालना की जा रही है.