हरियाणा बोल्या: देश में बेरोजगारी पर सिरसा के युवा के बेबाक बोल - देश में रोजगार
ईटीवी भारत की टीम सिरसा पहुंची. वहां पढ़ रहे छात्रों से बातचीत की. देश में इस समय बेरोजगारी बड़ी समस्या क्यों बन गई है? इस पर छात्रों ने अपनी बेबाक रार रखी. छात्रों ने बताया कि किस तरह से इस समस्या से देश को निकाला जा सकता है.
डिजाइन फोटो
सिरसा: ईटीवी भारत की खास पेशकस 'हरियाणा बोल्या' में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत पूरी सच्चाई के साथ हरियाणा के लोगों की समस्याएं उठाता रहा है. चाहे समस्या पानी, बिजली, गंदगी, किसान, जवान, पहलवान, खिलाड़ी, छात्र या महिलाएं हों. इस बार ईटीवी ने देश में रोजगार की समस्या को लेकर देश की युवा पीढ़ी के साथ बात की है. जानें क्या कहना है युवा पीढ़ी का.
Last Updated : Jun 8, 2019, 5:46 AM IST