सिरसा:25 जनवरी को सिरसा के नोहरिया बाजार में 2 युवकों पर गोली से हमला करने के आरोपी अमन उर्फ खलनायक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस और आरोपी के बीच फायरिंग हुई और आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद आरोपी को सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी के खिलाफ इससे पहले तकरीबन 15 मामले दर्ज़ हैं, जिसमें से अधिकतर नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि 25 जनवरी की घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, पुलिस को आरोपी की सूचना बुधवार सुबह मिली, कि आरोपी सिरसा के सेक्टर-19 में बने एक फ्लैट में छुपा है. उसी सूचना के आधार पर सिरसा सीआईए की टीम वहां पहुंची और पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की.
इस मुठभेड़ में आरोपी के पांव में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद किये हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को सिरसा के नाहोरिया बाजार में 2 युवको पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अमन उर्फ खलनायक के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस सिरसा के सेक्टर-19 के फ्लैट में पहुंची, तो आरोपी ने फायरिंग कर दी.