सिरसा:सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय का घेराव किया. हाथों में थाली बजाते हुए पहुंचे कर्मचारियों ने पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से निकाले जाने और डीसी रेट में ठेके पर लगे कर्मचारियों को बाहर निकालने का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
बता दें कि, सिरसा में पिछले कई दिनों से सर्व कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं और सचिवालय के बाहर 5 दिनों से पीटीआई अध्यापक भी अनशन पर बैठे हैं. ऐसे में अपने प्रदर्शन को तेज करते हुए सभी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय का घेराव किया और उपायुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.