चरखी दादरी: विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा अनेक विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि 8 जनवरी को होने वाली हड़ताल को सफल बनाया जाएगा.
कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हड़ताल के दौरान सभी विभागों में कार्य ठप्प रखा जाएगा. कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
सर्व कर्मचारी संघ से संबधित सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों की मीटिंग शुक्रवार को दादरी शहर के रोज गार्डन में आयोजित की गई. मीटिंग में आशा वर्कर्स, रोडवेज, बिजली, शिक्षा, जनस्वास्थ्य सहित अनेक विभागों के कर्मचारी शामिल थे. मीटिंग की अध्यक्षता एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने की.