सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. सुरक्षा के मध्यनजर अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिस के जवानों को ऐलनाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किया गया है. बरनाला रोड पुलिस लाइन में पहुंचे हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने पुलिस के उच्च अधिकारियों और अर्धसैनिक बल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने दिशा निर्देश दिए कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए 34 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां मंगवाई गई हैं. वहीं 65 पेट्रोलिंग कंपनियां तैनात की गई हैं, जो ऐलनाबाद क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. आईजी राकेश आर्य ने बताया कि बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से सील किया गया है और संदिध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान के लिए तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है. मुख्य सभी बूथ पर भी पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उनपर अलग से एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई हैं. इनमें जिले की पुलिस, पैरा मिलिट्री के जवान और प्लॉटून के जवान शामिल है. इसके अलावा 65 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई हैं, जिनको तीन से चार गांव हर पेट्रोलिंग पार्टी को दिया है.