सिरसा: हरियाणा की ऐलनाबाद (Ellanabad Bypoll Counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. कुल 16 राउंड में ये मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी और कमिश्नर अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर लॉ भवन में बनाए गए पोलिंग बूथ का सोमवार को निरीक्षण किया. निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधों का जायजा लिया. इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अन्य अधिकारियों से कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य और बिना घबराए हुए सहज रूप से कार्य करें. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो. हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री और स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से जारी रहे.
ये भी पढ़ें :ऐलानाबाद उपचुनाव: गोविंद कांडा के लिए प्रचार करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला का किसानों ने किया भारी विरोध