सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-elections) को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में उतरकर प्रचार में लगे हुए हैं. सभी राजनीतिक दलों द्वारा उतारे गए उमीदवारों के साथ-साथ उनकी पार्टियों के बड़े नेता भी मैदान में उतरकर ऐलनाबाद हल्का वासियों से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी व जेजेपी के साझे उम्मीदवार गोबिंद कांडा के साथ हरियाणा के बिजली एंव जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला भी गोबिंद कांडा के लिए वोट की अपील करने गए.
हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह (Ranjit Chautala) ने ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोबिन्द कांडा के लिए वोट की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में जनसभाएं की और गोविंद कांडा के लिए वोट मांगे. बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि इस समय जनता को सीधे राज में हिस्सेदारी डालने का मौका मिला है.
चौधरी रणजीत चौटाला ने कहा कि तीन साल में ऐलनाबाद का चौतरफा विकास होगा. इसलिए लोगों को अवसर से चूकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो का भविष्य नहीं है. गुटबाजी ने कांग्रेस को कमजोर किया है. चाहे हुड्डा हो या शैलजा अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए गुटबाज़ी के चलते कांग्रेस हरियाणा में कामयाब नहीं हो सकती.