हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार में जुटे रणजीत चौटाला बोले- विकास चाहिए तो बीजेपी को जिताओ - sirsa latest news

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऐलनाबाद दौरे को लेकर प्रतिक्रया देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि हुड्डा मन से नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोहाना उपचुनाव जीताकर हुड्डा ने अपना दम-खम दिखा दिया, लेकिन ऐलनाबाद चुनाव में हुड्डा सिर्फ हाजिरी भरने आएंगे, लेकिन ऐलनाबाद चुनाव में हुड्डा ये साबित करना चाहते हैं कि शैलजा में कुछ नहीं है.

Ellenabad by-election: Ranjit Chautala campaigning for Govind Kanda
ऐलनाबाद उपचुनाव: गोविंद कांडा के लिए प्रचार कर रहे रणजीत चौटाला, बोले- विकास चाहिए तो बीजेपी को जिताओ

By

Published : Oct 20, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:21 AM IST

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-elections) को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में उतरकर प्रचार में लगे हुए हैं. सभी राजनीतिक दलों द्वारा उतारे गए उमीदवारों के साथ-साथ उनकी पार्टियों के बड़े नेता भी मैदान में उतरकर ऐलनाबाद हल्का वासियों से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी व जेजेपी के साझे उम्मीदवार गोबिंद कांडा के साथ हरियाणा के बिजली एंव जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला भी गोबिंद कांडा के लिए वोट की अपील करने गए.

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह (Ranjit Chautala) ने ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोबिन्द कांडा के लिए वोट की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में जनसभाएं की और गोविंद कांडा के लिए वोट मांगे. बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि इस समय जनता को सीधे राज में हिस्सेदारी डालने का मौका मिला है.

चौधरी रणजीत चौटाला ने कहा कि तीन साल में ऐलनाबाद का चौतरफा विकास होगा. इसलिए लोगों को अवसर से चूकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो का भविष्य नहीं है. गुटबाजी ने कांग्रेस को कमजोर किया है. चाहे हुड्डा हो या शैलजा अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए गुटबाज़ी के चलते कांग्रेस हरियाणा में कामयाब नहीं हो सकती.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऐलनाबाद दौरे को लेकर प्रतिक्रया देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि हुड्डा मन से नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोहाना उपचुनाव जीताकर हुड्डा ने अपना दम-खम दिखा दिया, लेकिन ऐलनाबाद चुनाव में हुड्डा सिर्फ हाजिरी भरने आएंगे, लेकिन ऐलनाबाद चुनाव में हुड्डा ये साबित करना चाहते हैं कि शैलजा में कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें-देशभर की सरकारें जानना चाहती हैं हरियाणवी खिलाड़ियों की खेलों में शानदार प्रदर्शन का रहस्य

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details