हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बिजली चोरी करवाते पकड़े गए कर्मचारी, मंत्री बोले - होगी कड़ी कार्रवाई - पानीपत में बिजली चोरी

सिरसा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे खुद मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

electricity minister ranjit  chautala on power theft in sirsa
बिजली चोरी रोकने के लिए करेंगे प्रयास- बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

By

Published : Jan 6, 2020, 2:42 PM IST

सिरसा:हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सिरसा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि बिजली चोरी एक बड़ा मामला है और इसको रोकने के लिए वे खुद चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

पानीपत में बिजली चोरी करवाते पकड़े गए थे बिजली कर्मचारी

पानीपत में बिजली चोरी करवाते पकड़े गए कर्मचारियों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री के दे दी है. उन्होंने कहा कि कल वे खुद चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

पानीपत में बिजली चोरी करवाते पकड़े गए कर्मचारी, मंत्री बोले - होगी कड़ी कार्रवाई.

इसे भी पढ़ें: हिसार में पहली बिजली पंचायत, बिजली मंत्री ने कहा- नहीं लगेंगे प्रीपेड मीटर

बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली पंचायत का आयोजन

चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कल फतेहाबाद और हिसार में बिजली पंचायत की शुरुआत की गई है. बिजली मंत्री ने कहा कि आमजन के सहयोग से लोगों को बिजली बिल भरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details