हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर बुधवार को होगा चुनाव, जानिए कौन मारेगा बाजी - सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव

सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर बुधवार को चुनाव होगा. नगर परिषद के चेयरपर्सन पद का करीब ढाई साल से खाली पड़ा है. नए चेयरपर्सन का कार्यकाल लगभग 6 महीने का ही होगा.

sirsa city council chairperson election
sirsa city council chairperson election

By

Published : Apr 6, 2021, 8:45 PM IST

सिरसा:करीब ढाई साल से खाली पड़े नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर बुधवार को चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव आज नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और चुनावी संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि कल नगर परिषद के लिए चुनाव होना है जिसके लिए सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. 31 वार्ड के पार्षदों सहित सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व सिरसा के विधायक गोपाल कांडा चुनाव में मतदान कर सकते हैं.

सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर कल होगा चुनाव, जानिए कौन मारेगा बाजी

गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद का अध्यक्ष पद महिला के लिए रिजर्व है. करीब ढाई वर्ष पूर्व 1 अगस्त 2018 को भाजपा समर्थित व राहुल सेतिया गुट के समर्थन में बनी चेयरपर्सन शीला सहगल को भाजपा सहित अन्य पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था. उसके बाद से यह पद खाली है.

ये भी पढ़ें-आज रात से चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी

हालांकि इससे पहले भी बीते वर्ष 11 अगस्त को चेयरपर्सन के लिए चुनाव होने थे, लेकिन ऐन वक्त पर 10 अगस्त को हाईकोर्ट से स्टे आने पर यह चुनाव नहीं हो पाया. अब एक बार चेयरपर्सन के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

सिरसा नगर परिषद के 31 वार्डो में दस भाजपा, छह होलापा, पांच सेतिया समर्थक, कांग्रेस समर्थक चार, आजाद चार व दो पार्षद इनेलो से हैं. अब परिणाम क्या होंगे ये तो कल चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन जिला प्रशासन ने कल के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. नए चेयरपर्सन का कार्यकाल लगभग 6 महीने का ही होगा.

ये भी पढ़ें-यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर हरियाणा के इस रास्ते से लेकर निकली पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details