हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Eid ul-Fitr 2022: सिरसा में धूमधाम से मनाई गई ईद, हजारों नमाजियों ने ईदगाह के बाहर अदा की नमाज - सिरसा के रानियां रोड स्थित ईदगाह

कोरोना काल के चलते दो साल बाद आज सिरसा में रानियां रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज (eid ul fitr in sirsa) अदा की गई. सुबह करीब साढे आठ बजे से ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखने को मिली.

Eid Ul Fitr 2022: सिरसा में धूमधाम से मनाई गई ईद, हजारों नमाजियों ने ईदगाह के बाहर रोड पर अदा की नमाज
Eid Ul Fitr 2022: सिरसा में धूमधाम से मनाई गई ईद, हजारों नमाजियों ने ईदगाह के बाहर रोड पर अदा की नमाज

By

Published : May 3, 2022, 1:43 PM IST

सिरसा:सिरसा जिले में आज ईद उल फितर (eid ul fitr in sirsa) का त्योहार बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. सिरसा के रानियां रोड स्थित ईदगाह पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. इस मौके पर हजारों की संख्या में मुसलमान समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले (eid celebration 2022) लगकर बधाई दी. मंगलवार सुबह 7 बजे नमाज अदा करने मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचे और 8 बजे इमाम मौलाना सुलेमान ने नमाज अदा करवाई.

सिरसा के रानियां रोड स्थित ईदगाह में सुबह ईद की नवाज अदा की गई. इस अवसर पर इमाम मौलाना सुलेमान ने मन-शांति की कामना करते हुए समस्त हरियाणा वासियों को ईद की मुबारकबाद दी और देश में चल रहे हालात पर चिंता जाहिर कर अमन शांति की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि समस्त धर्मों के लोग एकजुट होकर देश के विकास के लिए कार्य करें.

Eid Ul Fitr 2022: सिरसा में धूमधाम से मनाई गई ईद, हजारों नमाजियों ने ईदगाह के बाहर रोड पर अदा की नमाज

ये भी पढ़ें- देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

इमाम मौलाना सुलेमान ने कहा कि यह त्यौहार भाईचारे और प्यार का त्यौहार है. पिछले दो सालों से ईद में पाबंदियों के कारण हुए नुकसान पर लोगों ने बताया कि इस बार ईद में पाबंदियां होती, तो घर चलाने में बेहद दिक्कतें आ सकती थीं. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार पाबंदियां हटने से सभी को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details