सिरसा:लॉकडाउन के तीसरे चरण का आखरी सप्ताह चल रहा है. वहीं देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण की भी घोषणा कर दी है. लॉकडाउन के लगातार बढ़ने से पूरे देश का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. इसका सबसे ज्यादा असर समाज के सबसे निचले तबके के लोगों पर हुआ है.
सिरसा जिले में रिक्शा चालकों को काफी परेशानी हो रही है. रिक्शा चालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनके खाने के लाले पड़ गए हैं. सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट जरूर दी है, लेकिन इस छूट से उनको कुछ ज्यादा राहत नहीं है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लॉकडाउन से पहले 250 और 300 रुपये की कमाई हो जाती थी लेकिन अब 60-70 रुपये की कमाई ही हो पाती है. किसी-किसी दिन तो खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.