सिरसा: कहते हैं कि अगर हौसला हो तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं लगती. इन लाइनों को सच कर दिखाया है 90 साल के योगा कोच और वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इंसा ने. ईलम चंद इंसा ने भिवानी में आयोजित 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Masters Athletics Championship Bhiwani) में पोल वोल्ट में स्वर्ण, 400 मी. रिले रेस में स्वर्ण, ट्रिपल जंप में कांस्य और 100 मी. रिले रेस में भी कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और गांव का नाम रौशन किया है.
ईलम चंद इन्सां ने कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ. 16 साल तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवांए देने के बाद साल 2000 में वह शुगर और खांसी जैसी बिमारियों के साथ बुरी तरह परेशान हो गए थे. इसके बाद एक शख्स ने उन्हें कसरत और योग करने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ईलम चंद ने बताया कि वे अब तक वह 440 के करीब पदक जीत चुके हैं जिसमें 100 के लगभग अंतरराष्ट्रीय, 200 के करीब राष्ट्रीय पदक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने जिला और ग्रामीण स्तर पर भी पदक अपने नाम कर चुके हैं.