सिरसा: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसके साथ ही किसान मंत्रियों का घेराव कर उनका भी विरोध कर रहे हैं. अगर कोई बीजेपी या जेजेपी का मंत्री या नेता किसी भी गांव में आता है तो किसान वहीं पहुंचकर उनका विरोध शुरू कर देते हैं.
इसकी कड़ी में शुक्रवार को सिरसा के जनता भवन में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कार्यक्रम था, लेकिन किसानों के विरोध के चलते शिक्षा मंत्री का ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. स्थगित करने के बाद भी किसानों ने इसे अपनी जीत समझते हुए काले झंडे लेकर जनता भवन के बाहर रोष प्रदर्शन किया.