हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले थे ट्यूशन सेंटर - सिरसा शिक्षा विभाग रेड ट्यूशन सेंटर

हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसके बाद भी सिरसा में कई ट्यूशन सेंटर नियमों को ताक पर रखकर खोले गए हैं.

Education Department raid tuition centers Sirsa
सिरसा में आधा दर्जन ट्यूशन सेंटरों पर शिक्षा विभाग की रेड

By

Published : Apr 21, 2021, 6:20 PM IST

सिरसा:बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिया है. सरकार के आदेश के बाद भी सिरसा में करीब आधा दर्जन कोचिंग सेंटर खुले मिले. जिसकी सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इन सभी सेंटरों में छापेमारी की.

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. बताया जा रहा है इन कोचिंग सेंटरों में नियमों को ताक पर रखकर कक्षाएं चल रही थीं. हैरानी की बात है कि जिन कोचिंग सेंटरों में शिक्षा विभाग ने छापेमारी की, उस दौरान भी स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटरों से बाहर निकल रहे थे, लेकिन कुछ कोचिंग सेंटरों के संचालक वहां स्टूडेंट्स के नहीं आने की बात को ही दोहराते रहे.

सिरसा में आधा दर्जन ट्यूशन सेंटरों पर शिक्षा विभाग की रेड

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद आज कुछ कोचिंग सेंटर खुले हुए पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि टीम ने इन कोचिंग सेंटरों में विजिट किया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 30 अप्रैल तक नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भी बंद, सुनिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

अधिकारी ने कहा कि इन सभी कोचिंग सेंटरों की रिपोर्ट बनाकर डीसी सिरसा को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के आदेश के बावजूद अगर कोई भी संस्थान खुला पाया गया तो उसका लाइसेंस भी सील हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details