सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. अपने सम्बोधन में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिरसा निरंतर तरक्की कर रहा है. विश्वस्तर की लैब का खुलना सिरसा के लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटी है. चिकित्सकों को चाहिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाएं. अगर चिकित्सक इस क्षेत्र में पहल करते हैं तो सरकार भी पूरा सहयोग करेगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज सिरसा शहर के एक निजी पैथ लैब में मेट्रोपोलिस लैब का उद्घाटन किया. ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवा होने के नाते वे एक काम अवश्य करना चाहेंगे कि जो डॉक्टर्स सरकारी कॉलेज से सब्सिडी पर पढ़ कर आते हैं वे ग्रामीण क्षेत्रो में नहीं जाना चाहते लेकिन आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए अपने सरकार में रहते वो उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 2-3 साल के लिए प्रैक्टिस करना जरूरी कर देंगे.
इसके लिए उनसे बॉन्ड भी भराये जाएंगे जैसे कि अमेरिका जैसे देश भारत से जाने वाले डॉक्टर्स के लिए 5 साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने के शर्त जरूरी होती है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने शहर भर के डॉक्टर्स से ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक मोबाइल वैन शुरू करने की बात कही जिससे की ग्रामीण क्षेत्रो को भी हर तरह के टेस्ट कराने की सुविधा मिले. इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों को आश्वासन भी दिया कि सरकार की तरफ से जो भी जरूरी सहायता होगी उन्हें दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा