सिरसा:हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के इनेलो में जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सांसद अशोक तंवर संघर्षशील नेता हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में 11 जगहों पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जेजेपी के लिए प्रचार किया था.
उपमुख्यमंत्री ने तंवर के इनेलो में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. उनका फैसला और उसके परिणाम आने वाला समय तय करेगा.
अशोक तंवर के इनेलो में जाने की चर्चा तेज़, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी शुभकामनाएं ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान
बता दें कि बीते दिनों पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के साथ तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाया जा रहा है कि अशोक तंवर जल्द ही इनेलो का दामन थामने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अशोक तंवर किस पार्टी का दामन थामेंगे.
विधानसभा चुनाव में जेजेपी को दिया था समर्थन
विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अशोक तंवर ने जेजेपी को समर्थन दिया था. दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर अशोक तंवर ने प्रदेश में 11 जगह जनसभाएं भी की थी. चुनाव के परिणाम आने के बाद जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन दे दिया और सरकार में शामिल हो गई. अब अशोक तंवर की इनेलो ज्वॉइन करने की खबरें चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि तंवर जल्दी ही इनेलो का दामन थाम सकते हैं.