सिरसा:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल मामले को लेकर पंजाब सरकार और पंजाब के राजनीतिक दलों के रुख की निंदा की है. सिरसा पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईएल पर पंजाब सरकार का रुख अति निंदनीय है. पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट और संविधान से ऊपर नहीं है. हरियाणा सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का इंतजार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल सकेगा.
सरकार ने कराई धान की फिजिकल वेरिफिकेशन
वहीं दुष्यंत चौटाला जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम द्वारा किए जा रहे राजनीतिक हमलों पर कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि ये संगठन का आंतरिक मामला है और संगठन इसका निर्णय लेगा. वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के धान घोटालों को लेकर दिए जा रहे बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की बात रखी थी, जिसके ऊपर दो बार प्रदेश में धान की फिजिकल वेरीफिकेशन करवाई गई है और आगे भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी.