सिरसा: राजनीति के क्षेत्र में पांव जमाने के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी चौटाला परिवार नई बुलंदियों को छू रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 88 वर्ष की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की, तो अब उनके पौते और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएचडी (Dushyant Chautala passed entrance exam of phd) करने के लिए परीक्षा दी. जिसमें उन्हें 77 अंक मिले हैं.
मंगलवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय मैरिट लिस्ट जारी करेगा. गौरतलब है कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला ने लोक प्रशासन विषय में पीएचडी पूरी की थी. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) के उपकुलपति डॉक्टर अजमेर सिंह सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएचडी के लिए आवेदन किया था.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. आज उनकी काउंसलिंग हुई है. कल मैरिट लिस्ट लगेगी. उन्होंने कहा कि वो वीआईपी पर्सन हैं. जाहिर है सुरक्षा और अन्य कारणों के चलते वो कक्षाएं नहीं लगा पाएंगे. इस विषय को लेकर अगर वो कक्षाओं में छूट के लिए आवेदन करते हैं, तो अकेडमिक प्रशासन के बातचीत के बाद विशेष छूट दी जा सकती है.