सिरसा: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गर्माता जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. बात करें पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टी जेजेपी की तो जेजेपी ने भी अपनी उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसी बीच दुष्यंत चौटाला की उचाना सीट से चुनाव लड़ने की खबरें आने लगी हैं.
'उचाना से दुष्यंत का दिल का रिश्ता'
इस पर उनके भाई दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दुष्यंत चैटाला का उचाना से दिल का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि एक समय में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी उचाना से चुनाव जीते थे तो उस चुनाव का भार दुष्यंत चौटाला के कंधों पर था. उसके बाद दुष्यंत ने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा तो उचाना के लोगों ने ही सांसद बनाया.
दिग्विजय ने कहा कि वो बात अलग है कि दुष्यंत ने जब उचाना से विधानसभा चुनाव लड़ा तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार फिर कार्यकर्ताओं ने इच्छा जाहिर की है कि दुष्यंत चौटाला उचाना से ही चुनाव लड़ें.