सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बरनाला रोड स्थित अपने निवास पर करीब डेढ़ महीने के बाद पहुंचे हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि 19 जनवरी को होने वाली सरकार और किसान नेताओं की बातचीत में समाधान जरूर निकलेगा.
दुष्यंत ने कहा कि एमएसपी समेत अन्य विषयों को लेकर लगातार किसानों से चर्चा जारी है. अब उसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी से एक सदस्य हट गया है.
किसान आंदोलन पर बोले दुष्यंत- उम्मीद है कल होने वाली बैठक में निकलेगा समाधान तय समय में समाधान निकालने के लिए उम्मीद की जा सकती है कि सर्वाेच्च न्यायालय शीघ्र ही कमेटी में नए सदस्य की नियुक्ति करेगा. एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी कि वो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की चिंता ना करें. सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र के बजट सेशन के बाद प्रदेश का बजट सत्र होगा. हुड्डा को चुनौती देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हुड्डा अपने आप को इतना ही दमदार मानते हैं, तो बजट सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदन में मांग करें. डिप्टी सीएम ने इनेलो नेता अभय चौटाला से संबंधित एक सवाल पर कहा कि वो केवल सीरियस पॉलिटिशियन पर ही टिप्पणी करते हैं ना की किसी नॉन-सीरियस पॉलिटिशियन पर.