सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा में कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के समय में सरकार के कार्यों को लेकर सवाल उठाने पर अपने चाचा और इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला पर भी निशाना साधा. वहीं उन्होंने पंचायती राज चुनाव कराए जाने को लेकर भी जानकारी दी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना के हालात सामान्य हुए तो प्रदेश में समय पर पंचायती राज चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार सात माह से पूरी मजबूती के साथ चल रही है. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि चुनावी कार्य को बिना किसी परेशानी के करवाया जा सके.
'बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे साथ-साथ'
बरोदा उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदा उपचुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेंगे. प्रदेश में पिछले सात माह से गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. इसी मजबूती से उपचुनाव लड़ा जाएगा और जीता भी जाएगा. वहीं गेहूं की खरीद के बाद भुगतान को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की चुनिंदा मंडियों को छोड़कर करीब 98 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को भुगतान किया जा चुका है.