हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो पर दुष्यंत का तंज, कहा- जो झुकाने की बात करते थे उन्हें आज जवाब मिला - हरियाणा चुनाव जेजेेपी दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ऐसा कहते थे कि हम मजबूर कर देंगे कि लोगों को हमारे दर पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख लें. जनता ने इसका जवाब दे दिया है.

इनेलो पर दुष्यंत का तंज

By

Published : Oct 5, 2019, 1:51 PM IST

सिरसा:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला एक बार फिर इनेलो पर हमलावर हुए हैं, उन्होंने कहा कि जो ऐसा कहते थे कि हम मजबूर कर देंगे कि लोगों को हमारे दर पर आकर झुकना पड़ेगा आज उनका हाल देख लें. जनता ने इसका जवाब दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा की इनेलो ने 83 सीट पर ही उन्होंने पर उन्होंने प्रत्याशी मैदान में उतारे है. इसमें भी देखना है कि नामांकन वापस लेने के बाद कितने बचते हैं.

इनेलो पर दुष्यंत का तंज

'जो लोग SYL खोदना चाहते थे वो उसे बोरने का काम कर रहे'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने इनेलो अकाली दल गठबंधन पर निशाना भी साधा और कहा कि जो SYL खोदना चाहते थे, वो लोग SYL को बोरने का काम कर रहे हैं. जानें इनकी क्या मजबूरी रही कि इन्हें एक होना पड़ा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने सतलुज यमुना लिंक को डी-नोटिफाई किया आज इनेलो उन लोगों के साथ खड़ी है.

'पीएम मोदी 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला'
वहीं दुष्यंत ने पीएम मोदी की रैली पर बोलते हुए कहा कि पीएम 4 रैली करें या 40 कुछ नहीं होने वाला. जनता ने अपना मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें: बहुत जल्द पाकिस्तान का पानी रोकने की योजना बना देंगे: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details