सिरसा:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी सिरसा के लघु सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे. बैठक में उपमुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए कई सुझावों को माना गया है. इस बैठक में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए.
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा की तरफ से जीएसटी काउंसिल के समक्ष दो सुझाव रखे गए थे, जिने माना गया है. प्रदेश की ओर से रखे गए सुझाव के तहत जीएसटी पर छूट की सीमा 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है. साथ ही प्रदेश के सुझाव पर विद्युत शवदाह गृह पर मौजूदा टैक्स को कम करते हुए उसमें 5 प्रतिशत कमी की गई है. इसी प्रकार तापमान मापक यंत्र पर भी टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, परिषद ने हरियाणा के दो सुझावों को माना ये भी पढ़ें-सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से एंबुलेंस पर पहले से लगे 28 प्रतिशत टैक्स को कम करके 12 प्रतिशत कर दिया गया है. इसकी मांग उन्होंने जीएसटी काउंसिल से की थी. कोविड से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी निर्धारित करने के लिए बनाई गई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 6 सदस्य कमेटी के सभी सुझावों को जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार किया है. पूरे देश में एक समान टैक्स प्रणाली से कोविड से संबंधित वस्तुओं पर टैक्स कम किए जाने से महामारी से निपटने में मदद मिलेगी.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने बताया कि हरियाणा की परिस्थितियों को लेकर चर्चा हुई थी. साथ ही हरियाणा में आने वाले समय में कैसे विकास किया जाए इन मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसपी बढ़ाये जाने को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. आज सूरजमुखी का रेट मंडी में एमएसपी से तेज चल रहा है. आने वाले समय मे जो अन्य उत्पाद होगा उसमें भी इसी तरह इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 15 जून से सीरो सर्वे: जानिए कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए क्यों है जरूरी