हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुग्गल-तंवर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, खुद को बेहतर दिखाने की होड़ - rahul gandhi

सिरसा से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. अशोक तंवर ने बीजेपी पर वार किया तो सुनीता दुग्गल ने उनके वार पर पलटवार किया.

दुग्गल-तंवर के बीच छिड़ी जुबानी जंग

By

Published : May 3, 2019, 6:46 PM IST


सिरसा: हरियाणा में बढ़ रही सियासी गर्मी के साथ ही नेताओं के तेवर भी गर्म हो रहे हैं. नेता एक दूसरे पर सियासी वार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सिरसा से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर और सुनीता दुग्गल के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है.

बीजेपी पर अशोक तंवर का वार

चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के प्रचारकों का तोड़ कांग्रेस के पास है. कांग्रेस के पास बीजेपी के बापू हैं. चाहे फिर वो राहुल गांधी हो या फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हर कोई बीजेपी का बापू है.

तंवर के वार पर दुग्गल का पलटवार

अशोक तंवर के इस वार पर कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जहां-जहां कदम रखे हैं, वहाँ वहां से कांग्रेस का बंटा धार हो गया. इसके आगे दुग्गल ने कहा कि अभी तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर आगे बढ़ रही है. अगर यहां खुद पीएम आ गए तो तंवर साहब का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details