सिरसा:मास्क की आड़ में क्राइम बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीजीपी हरियाणा ने प्रदेश की पुलिस को अलर्ट किया है. डीजीपी ने पुलिस को आदेश दिया है कि वो जाकर ज्वैलरी शॉप और अन्य महंगी सामान का व्यापार करने वाले दुकानदारों को इस संबंध में जागरूक करें.
क्या है निर्देश?
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि उनके दुकान में मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों के मास्क दुकानदार पहले उतरवाएं और उनके फोटो खींचे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी सीसीटीवी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी करनी है. डीजीपी ने कहा है कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं. उनका पालन जरूर होना चाहिए.
मास्क की आड़ में क्राइम बढ़ने की आशंका, डीजीपी ने किया पुलिस को अलर्ट इन्हीं निर्देशों के बाद सिरसा पुलिस सतर्क हो गई है. डीएसपी आर्यन चौधरी ने सभी ज्वैलरी शोरूम और नकदी की लेन-देन करने वाले दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया. शहर के अलग-अलग बाजारों में जाकर डीएसपी ने दुकानदारों को नियमों के प्रति जागरूक किया.
इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि डीजीपी के निर्देशों के बाद जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और जहां कैमरे लगे हैं. उन्हें चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को दुकान में आने वाले ग्राहकों के मास्क उतरवाकर फोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा किजो दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे. उन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:सिरसा: अलीका गांव के पास हुई 9 लाख रुपये की लूट मामले में तीन गिरफ्तार