सिरसा:सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को शराबियों ने तोड़ दिया. शराबियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराबी युवकों ने विश्वविद्यालय के दो गेट और पांच बेरिकेड्स तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फतेहाबाद के रहने वाले हैं.
शराबी युवकों की करतूत:जानकारी के मुताबिकतीन युवक शराब के नशे में जीप पर सवार होकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे. फिल्मी स्टाइल में उन्होंने जीप से गेट को टक्कर मारी और तोड़ दिया. इसके बाद युवक यूनिवर्सिटी के अंदर पहुंच गए. यूनिवर्सिटी में रात को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को गेट तोड़ने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वे उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो सके. गेट तोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन इससे पहले कि आरोपी युवक महिला छात्रावास में घुसते, दूसरे सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह शराबी युवकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दे दी गई.