सिरसा:सिरसा के माधोसिंघाना गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत एक आदमी ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की.
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
पुलिसकर्मी से हाथापाई का यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
शराबी ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई, क्लिक कर देखें वीडियो शराब पीकर मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंचा
दरअसल यह मामला मुख्यमंत्री के जनआशीर्वाद यात्रा से पहले का है, यात्रा गांव माधोसिंघाना में पहुंचने से पहले वहां एक व्यक्ति ने शराब पी हुई थी और पीने के बाद सभा स्थल में पहुंच गया था. जब पुलिसकर्मी ने उसे समझाने की कोशिश की तो बावजूद इसके उसने बात नहीं मानी.
ये भी देखें: बीजेपी की रैली में आओगे तो '7 खून माफ'! देखिए रैली में कैसे उड़ी नियमों की धज्जियां
पुलिस कर्मचारी को धक्का दिया
जब पुलिसकर्मी उसे छोड़कर आने लगा तो उसने पहले पुलिस कर्मचारी को धक्का दिया. इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने भी उसे धक्का दे दिया. जिससे शराबी गिर गया. कुछ देर में संभलने के बाद शराबी फिर उठा और पुलिसकर्मी से उलझने लगा और शराबी ने पुलिस कर्मचारी को धक्का देते हुए थप्पड़ मार दिए.
दूसरे पुलिसकर्मी ने सुलझाया मामला
इस बीच अन्य पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए शराबी को बाहर छोड़ा. जिसके बाद ये मामला वहीं रुक गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यात्रा भी आगे बढ़ गई.