सिरसा:हरियाणा में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस भी लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जिला सिरसा का है, जहां सिरसा पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम 2 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद की है. नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी झारखंड के निवासी है और झारखंड से ही अफीम लेकर सिरसा आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो दोनों के कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद की गई है.
फिलहाल दोनों आरोपी होली के त्यौहार के चलते सिरसा के पास लगते पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर एरिया में अफीम सप्लाई करने की फिराक में थे. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी होली के त्यौहार के चलते अफीम सप्लाई करने की फिराक में थे.