सिरसा: जिले में आए दिन नशा और नशा तस्करी बढ़ती जा रही है. जिस पर काबू पाने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को टीम ने 14 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:हिसार: 3 किलो 20 ग्राम अफीम सहित 4 नशा तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी दत्ताराम ने बताया की आज एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम गांव बकरियांवाली में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान सामने से दो युवक बाइक पर आ रहे थे और सामने खड़ी पुलिस को देखकर वापिस मुड़ने लगे. शक के आधर पर उन्हें रोककर तलाशी की तो उनके पास से 14 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें:सिरसा पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना चोपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है.