हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वामित्व योजना के तहत सिरसा के 97 गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे: उपायुक्त - 97 गांव ड्रोन सर्वे सिरसा

ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक दिलवाने के लिए ड्रोन के जरिए स्वामित्व योजना के तहत सर्वे किया जा रहा है.

Drone survey 97 villages Sirsa
Drone survey 97 villages Sirsa

By

Published : Dec 9, 2020, 10:05 PM IST

सिरसा: उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत जिला में गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का ड्रोन से सर्वे करवाकर अभिलेख तैयार करवाने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: मोबाइल चार्ज करने के लिए ट्रॉली पर बनाया मिनी पावर स्टेशन

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अबतक जिला के 97 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है. इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि ये सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. ये कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details