सिरसा: राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिले के पैंतालिसा क्षेत्र में दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गांव रायपुर निवासी धर्मपाल बैनीवाल की पुत्री दीक्षा की शादी बडबिराना नोहर राजस्थान के आईटी प्रोफेशनल सुभाष चंद्र सिंवर के साथ धूमधाम से संपन्न हुई. शादी में सभी परंपरागत रस्में अदा की गई. जब विदाई के समय वधू पक्ष की ओर से 15 लाख रुपए थाली में रखे गए तो वर के पिता महावीर सिंवर ने मात्र 1 रुपया और नारियल यह कहकर स्वीकार किया कि दुल्हन ही दहेज है.
दहेज में दुल्हन पक्ष ने रखे थे 15 लाख, दूल्हे ने एक रुपया और नारियल उठाया, बोले- दुल्हन ही दहेज
सिरसा में एक परिवार ने बिना दहेज की शादी करके मिसाल कायम की. दूल्हे के परिवार ने महज एक रुपये और नारियल लेकर कहा कि दुल्हन ही दहेज है.
बिना दहेज की शादी हरियाणा व राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है. 16 फरवरी को सिरसा जिले के रायपुर के धर्मपाल बैनीवाल की पुत्री दीक्षा की शादी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव बडबिराना निवासी सुभाष चंद्र पुत्र महावीर सिंव के साथ पूरे रस्मो रिवाज से संपन्न हुई. सुबह विदाई के समय धर्मपाल बैनीवाल ने विदाई की रस्म अदा करते हुए सुमठनी की थाली में 15 लाख रुपए नगद रखें तो लड़के के पिता महावीर सिंवर ने दहेज में लेने से मना कर दिया और रस्म के मुताबिक शगुन का मात्र 1रुपया व नारियल ही स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-