हरियाणा

haryana

अब घर बैठे मिलेगा सिरसा नगर परिषद की सेवाओं का लाभ, जानें कैसे

By

Published : Jan 6, 2021, 9:30 AM IST

नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने डोर स्टेप सेवा का शुभारंभ किया. तेतरवाल ने कहा कि सिरसा नगर परिषद प्रदेश की ऐसी पहली नगर परिषद है जहां डोर स्टेप योजना शुरू हुई है. इससे पहले प्रदेश की मात्र अंबाला नगर निगम में ही ये सुविधा लोगों को उपलब्ध थी.

door step service sirsa municipal council
अब घर बैठे मिलेगा सिरसा नगर परिषद की सेवाओं का लाभ, जानें कैसे

सिरसा:नगर परिषद की ओर से सिरसा वासियों को घर बैठे परिषद से जुड़ी सुविधाएं देने के लिए डोर स्टेप सेवा की लघु सचिवालय से शुरुआत की गई. इसके साथ ही ऐसा करने वाली सिरसा नगर परिषद हरियाणा की पहली परिषद बन गई है, जहां डोर स्टेप सेवा शुरू की गई है.

नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर तेतरवाल ने कहा कि सिरसा नगर परिषद प्रदेश की ऐसी पहली नगर परिषद है जहां डोर स्टेप योजना शुरू हुई है. इससे पहले प्रदेश की मात्र अंबाला नगर निगम में ही ये सुविधा लोगों को उपलब्ध थी. डोर स्टेप योजना से शहर वासियों को घर बैठे ही मैरिज सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट सहित फिलहाल चार सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

अब घर बैठे मिलेगा सिरसा नगर परिषद की सेवाओं का लाभ, जानें कैसे

इन नंबरों पर कॉल कर उठा सकते हैं लाभ

उन्होंने बताया कि सेवाओं का लाभ लेने के लिए वाट्सएप नंबर अंग्रेजी (7206959336) और हिंदी में (7206979336) जारी किए गए हैं. इसके अलावा कॉल के लिए भी 8901906925 नंबर दिया गया है, जिस पर कॉल करके सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी योजना से चार सेवाओं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र को जोड़ा गया है. अगले महीने तक नगर परिषद से जुड़ी सभी सेवाओं को इस योजना से जोड़ने का प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़िए:SHO ने बिजनेसमैन को अगवा कर मांगी 1 करोड़ की रिश्वत, 57 लाख रुपये के साथ हुआ फरार

145 रुपये में मिलेगा सेवा का लाभ

नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि डोर स्टेप सर्विस के तहत सेवाओं का लाभ न केवल घर बैठे मिलेगा, बल्कि संबंधित सेवा का लाभ भी राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समयावधि में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभार्थी को समयावधि में सेवा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, तो सेवा प्रोवाइडर पर 500 रुपये की पेनल्टी लगाई जाएगी और ये राशि लाभार्थी को दी जाएगी. लाभार्थी को 145 रुपये में सुविधा का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details