हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगले 15 दिनों के अंदर सिरसा की सफाई व्यवस्था को पूरा किया जाए- डीसी - सिरसा शहर सफाई आदेश डीसी

सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिडान ने बुधवार शाम को शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए.

sirsa dc on cleanness
sirsa dc on cleanness

By

Published : Feb 5, 2020, 10:44 PM IST

सिरसा: इस दौरान उन्होंने शहर में घुम रहे आवारा पशुओं के भी समाधान के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने शहर के बस स्टैंड, सांगवान चौक, सिरसा क्लब, अनाज मंडी, भगत सिंह चौक, सीएमसी कॉलेज कालोनी, अस्पताल कालोनी, सिविल अस्पताल बाईपास रोड, वाल्मिकी चौक, टाऊन पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था को बारीकी से जांचा.

इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त रमेश चंद्र बिडान ने टाऊन पार्क में बने शौचालय की भी सफाई व्यवस्था को जांचा और अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिडान ने बुधवार शाम को शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'आप' की स्थिति पर बोले सीएम खट्टर, कहा- काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ती

उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को पूरा किया जाए. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें पॉलीथीन का प्रयोग ना करने के बारे में प्रेरित किया जाए.

उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान आमजन से भी कहा कि साफ-सफाई सभी के लिए जरूरी है, इसलिए इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. आमजन, प्रशासन द्वारा साफ-सफाई के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले कूड़ेदान का ही प्रयोग करें.

वहीं सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के समाधान को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आवारा पशुओं के बारे में संबंधित अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि मार्च माह तक आवारा पशुओं की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरीः रविदास जयंती के कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद में सुलह, दोनों पक्षों पुलिस को सौंपा समझौता पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details