सिरसा: जिले के राजकीय महाविद्यालय क्रिकेट मैदान पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने खेल के जौहर दिखा सबका मन मोह लिया. नेशनल स्तरीय यह मैच 15-15 ओवर का रखा गया. खेल के दौरान दिल्ली और हरियाणा की टीमों का प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया.
इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी लिया भाग
इस मैच में इंटरनेशनल दिव्यांग टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मैच में दिल्ली की दिव्यांग क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में कुल 122 रन बनाए और हरियाणा की टीम को जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच के बाद अगले महीने चार देशों की टीमों के साथ होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम की घोषणा भी होनी है. इसी को लेकर खिलाड़ी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाने का दावा कर रहे हैं.
सिरसा में दिव्यांगो ने दिखाया अपना हुनर, देखिए वीडियो इसे भी पढ़ें: पंचकूला में एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने खोला खेल अधिकारी के खिलाफ मोर्चा
दिव्यांग खिलाड़ियों ने सरकार से की मदद की अपील
दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि दिव्यांग होने पर हमें मायूस नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मन में इच्छा हो तो दिव्यांग भी बहुत कुछ कर सकते हैं और खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मदद करे तो वे और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
हरियाणा की दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सोहन सिंह और दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील चौधरी ने बताया कि आज यहाँ जो मैच करवाया जा रहा है उसको लेकर वो काफी खुश है. उन्होंने बताया कि वो इंडिया टीम में भी खेले है और अगले महीने 20 तारीख को उत्तराखंड में प्रतियोगिता होनी है जिसमे बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भाग लेंगी.