सिरसा: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के नेता दिग्विजय चौटाला ने बरनाला रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने अपने आवास पर आमजन की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया (Digvijay Chautala reaction farmers movement) दी. उन्होंने किसान नेता गुरनाम चढूनी पर भी जमकर निशाना साधा. किसान नेता गुरनाम चढूनी के चुनाव लड़ने वाले सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी एक राजनीतिक व्यक्ति हैं.
दिग्विजय ने कहा कि चढूनी (Digvijay Chautala statement Gurnam Chaduni) ने किसान आंदोलन को अपने स्वार्थ के लिए गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि चढूनी तो सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि वो नगर पार्षद नहीं बन सकते. उन्होंने दावा किया कि आंदोलन को लेकर जल्द ही किसान और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनेगी. इससे पहले करनाल में गुरनाम चढूनी ने कहा था कि ना मैंने कभी चुनाव लड़ने की बात कही और ना ही मैंने खुद को कभी सीएम पद का उम्मीदवार माना. उन्होंने कहा कि मैंने कभी चुनाव लड़ने का कोई बयान नहीं दिया. बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी किसान आंदोलन के दौरान राजनीतिक बयान देने को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं.
कई किसान नेताओं और राजनेताओं द्वारा उन पर किसान आंदोलन के जरिए अपनी राजनीति चमकाने के आरोप भी लगे थे. वहीं किसान आंदोलन के जरिए राजनीति की बातों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni Farmer Leader) को मोर्चे से सात दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया था. सस्पेंड होने के बावजूद भी गुरनाम सिंह चढूनी अपने बयान पर कायम रहे थे. उन्होंने तब भी अपने बयान को दोहराते हुए कहा था कि अगर आगे भी वो मुझे सस्पेंड करना चाहे तो कर सकते हैं, लेकिन मैं अपना फैसला बदलने वाला नहीं हूं. मैंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मैं इस देश से गंदी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं.