हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला परिवार को एक करने पर बोले दिग्विजय, पहले चौधरी रणजीत सिंह और देवीलाल के समर्थकों को एक करें खापें - हरियाणा में खाप दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला दुष्यंत के हरियाणा में चौधरियों को एक करने वाले बयान पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने खापों को उनसे जुड़े लोगों को एक करने के लिए कहा है.

digvijay chautala favour dushyant

By

Published : Sep 14, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 6:52 PM IST

सिरसा:इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने खाप पंचायत को लेकर दुष्यंत चौटाला के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि खाप पंचायत व्यक्तिगत प्रयास की बजाय सामूहिक रूप से प्रयास करें और चौधरी देवी लाल के परिवार को एकजुट करने की मुहिम चलाएं.

उन्होंने कहा कि केवल दुष्यंत को टारगेट करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे खाप पंचायत का सम्मान करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे. उन्होंने खाप पंचायत से अपील की है कि खाप पंचायत से संबंधित सभी जाति विशेष के लोगों को साथ लेकर उन्हें एकजुट करने की मुहिम चलाएं. जिससे में चौधरी रंजीत सिंह, चौधरी जगजीत सिंह और पूरे प्रदेश में जो लोग बटें पड़े हैं उनको भी एक किया जाए.

दिग्विजय चौटाला का बयान
दिग्विजय ने कहा कि विधान सभा चुनाव क लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसका उदहारण दुष्यंत चौटाला ने सबसे पहले अपनी पहली सूची जारी कर दे दिया है. दिग्विजय से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से 2 चुनाव लड़े. इस बार चुनाव में अगर पार्टी चाहेगी तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

ये भी पढे़ं:-खापों और जेजेपी में खटपट, खाप नेता ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया अपमान का आरोप

दुष्यंत चौटाला का बयान
हाल ही में दुष्यंत चौटाल के एक बयान दिया था जिसमें दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते, हमारे रास्ते अलग-अलग हैं. उन्होंने खापों से कहा था कि पहले चौधरी एक हों.

बता दें कि पिछले काफी लंबे से हरियाणा में खाप पंचायत चौटाला परिवार को एक करने की कवायत में लगी हुई हैं. इसको लेकर खाप पंचायत चौटाला गांव भी गई थी जहां के लोगों से चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम को तेज करने के लिए कहा था.

Last Updated : Sep 14, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details