सिरसा: जजपा नेता और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला पर जवाबी हमला बोला है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला जेजेपी की चिंता करने के बजाए अपनी इनैलो की चिंता करें. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की फोटो लगाने के लिए सर्टीफिकेट हमें अभय चौटाला से नहीं चाहिए. दरअसल अभय चौटाला ने जजपा के नेताओं को चौधरी देवीलाल की फोटो हटाने का बयान दिया था. जिसपर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है.
सीटों का सही बंटवारा हुआ तो गठबंधन में लड़ सकते हैं छात्रसंघ चुनाव
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक नवंबर से पहले हरियाणा में छात्रसंघ चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में अगर सीटों का सही तरह से बंटवारा हुआ तो वे भाजपा के साथ मिलकर छात्र संघ चुनाव लड़ सकते हैं.
दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर बोला जवाबी हमला विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
दिग्विजय चौटाला ने कांग्रे, नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला जींद और कैथल में हार से बौखला चुके हैं. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला की रही सही कसर हम निकाल देंगे. कांग्रेस द्वारा बीजेपी जेजेपी सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों के मामले में वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेक कांग्रेस के नेताओं से खुली बहस करने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: इनेलो नेता बदरुद्दीन और नासिर हुसैन ने थामा जेजेपी का दामन
वहीं दिग्विजय चौटाला ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट के दूरगामी परिणाम होंगे. जजपा और भाजपा दोनों पार्टियों के सुझाव लिए गए हैं. किसान, मजदूर, स्टूडेंट, गरीब सहित अनेक वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है.