हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला का हुड्डा पर हमला, कहा-अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा - sirsa news

जेजेपी नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा.

digvijay chautala comment on bhupinder singh hooda

By

Published : Oct 28, 2019, 4:20 PM IST

सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यंमत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने वाले है. दिग्विजय चौटाला सोमवार को सिरसा में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

हुड्डा पर साधा निशाना

दिग्विजय ने कहा कि,'जो तुमने (भूपेंद्र सिंह हुड्डा ) चौटाला साहब और अजय सिंह के साथ किया था. जो फसल बोई थी उसको काटने का समय आ गया है.' उन्होंने कहा कि, 'अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.' उन्होंने कहा कि हुड्डा कि सरकार तो बनी नहीं और उन्हें जेल नहीं जाना पड़े इसलिए वो तरह तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'हरियाणा प्रदेश का गरीब, किसान और मजदूर खुशी मना रहा है और भूपेंद्र हुड्डा के पेट में दर्द हो रहा है.'

दिग्विजय चौटाला का हुड्डा पर हमला, कहा-अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा, देखें वीडियो

हुड्डा को मेरे पिता का जेल से बाहर आना तक पसंद नहीं- दिग्विजय

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि, 'वो (भूपेंद्र हुड्डा ) तो ये कह रहे हैं कि अजय चौटाला को पैरोल क्यों मिल गई, किसी का बेटा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले और भूपेंद्र हुड्डा का ये कहना ही इस बात सबूत है कि उनको (हुड्डा) तो मेरे पिता जी भी जेल से बाहर आए पसंद नहीं हैं.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा ने ही उन्हें जेल भिजवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अब हुड्डा को तैयार रहना चाहिए.

हुड्डा ने क्या कहा था ?

बता दें, जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर बनी नई सरकार पर पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा था. हुड्डा ने कहा कि जनता के साथ धोखा कर 'वोट किसी को, समर्थन किसी और को' के रूप में जाली गठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वार्थ पर आधारित है. जेजेपी ने लोगों के जनादेश का अनादर किया.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाना ने रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम की शपथ ली है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटे जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 40 सीटों पर कब्जा किया था.

ये भी पढ़ें- एक सरकार-दो घोषणा पत्र, इन वादों पर तालमेल बैठाने में फंस सकती हैं बीजेपी-जेजेपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details