हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला ने विधायक बलराज कुंडू को धैर्य रखने की नसीहत दी - सिरसा समाचार

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक बलराज कुंडू पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर जो आरोप लगाए हैं. वह जैसा चाहते हैं वैसी जांच सरकार शुरू कर रही है.

Digvijay Chautala comment on balraj kundu
दिग्विजय चौटाला, जेजेपी नेता

By

Published : Mar 3, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:24 PM IST

सिरसा: जेजेपी नेता और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने विधायक बलराज कुंडू को धैर्य रखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर जो आरोप लगाए हैं. वह जैसा चाहते हैं वैसी जांच सरकार शुरू कर रही है.

दिग्विजय चौटाला ने विधायक बलराज कुंडू को धैर्य रखने की नसीहत दी

उन्होंने कहा कि अगर बलराज कुंडू चाहते हैं कि जांच में अधिकारी भी उनकी चॉइस का हो तो ये संभव नहीं है. सरकार दूध का दूध और पानी का पानी करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पता लगाएगी कि इस घोटाले में कौन शामिल है और कौन नहीं. उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग दूसरों की छवि धूमिल करते हैं. इस घोटाले में कोई भी शामिल हुआ तो उसको सजा मिलेगी.

उन्होंने कुंडू को नसीहत देते हुए कहा कि ये समय सही नहीं है कि बलराज कुंडू सरकार से पीछे हट जाएं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 13 मार्च को युवा रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने इस रैली में अजय चौटाला के पहुंचने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करना है.

उन्होंने कहा कि सिरसा में मुख्यमंत्री की 8 मार्च की रैली के लिए उन्हें अभी तक कोई न्योता नहीं मिला है. दिग्विजय ने जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम और देवेंद्र बबली द्वारा नाराजगी जताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ समय पहले दादा गौतम को कुछ नाराजगी थी. अब ऐसा कोई मामला नहीं है. ये पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों की नाराजगी को दूर कर दिया गया है. जेजेपी के 10 विधायक उनकी पार्टी और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details