सिरसा: डेरा सच्चा सौदा की गद्दी को लेकर आ रही अफवाहों पर अब खुद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने ही विराम लगा दिया है. चीफ राम रहीम ने साफ कर दिया है कि वे डेरा की गद्दी पर बने रहेंगे. रोहतक की सुनारिया जेल (Rohtak Sunaria Jail) से डेरा के दूसरे गद्दीनशीन शाह सतनाम महाराज के अवतार माह और नए साल पर डेरा प्रेमियों के नाम लिखी चिठ्ठी में गुरमीत राम रहीम ने स्पष्ट किया कि वे गुरु थे और वे ही गुरु रहेंगे. उन्होंने यह भी लिखा कि एमएसजी गुरु के रूप में वह अपने अनुयायियों को प्रवचन देते रहेंगे.
दरअसल डेरा सच्चा सौदा की गद्दी को लेकर कई तरह की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसी भी चर्चा सामने आई थी कि डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपी जा सकती है. ऐसे संकेतों को उस समय बल मिला जब डेरा प्रमुख की बेटियां अमरप्रीत इन्सां चरणप्रीत इन्सां दोनों दामाद और उनके बच्चे डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय से विदेश में सैटल हो गए. फिलहाल डेरा के शाही परिवार में डेरा प्रमुख की मां और पत्नी के अलावा बेटा जसमीत इन्सां और उनका परिवार है.
डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है और साल 1990 में राम रहीम ने 23 साल की उम्र में डेरा की गद्दी संभाली थी. अभी कुछ समय पहले राम रहीम 40 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आए थे. इस दौरान वे उत्तरप्रदेश के बरनावा आश्रम में रुके थे. इस दौरान शाही परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा हनीप्रीत भी उनके साथ थी. इस दौरान डेरा प्रमुख ने सत्संग भी किए और हनीप्रीत का नाम बदलकर उन्होंने रूहानी दीदी रखा था.
इससे पहले इसी साल डेरा प्रमुख (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim) ने अपनी फैमिली आईडी में भी कुछ अपडेट किया था. तभी से लेकर यह चर्चा जारी थी कि डेरा सच्चा सौदा को एक तरीके से हनीप्रीत ही संचालित कर रही हैं. हनीप्रीत मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं. उनका असली नाम प्रियंका तनेजा है. वह पढ़ाई के सिलसिले में डेरा सच्चा सौदा के स्कूल में आई थीं. इसके बाद वे डेरा के अनुयायी बन गई. उनका परिवार पहले से ही डेरा से जुड़ा हुआ था.
डेरा से जुड़ने के बाद साल 1999 में वैलेंटाइन डे के दिन डेरा प्रमुख राम रहीम ने ही हनीप्रीत की शादी घरौंडा के व्यापारी विश्वास गुप्ता के साथ करवाई थी. हालांकि बाद में विश्वास गुप्ता और हनीप्रीत का तलाक हो गया था. हनीप्रीत के पिता और भाई डेरा में बड़ा कारोबार संभालते हैं. हनीप्रीत ही वह शख्स है जो बाबा को फिल्मों में लेकर आईं. पिछले कुछ समय से भी यह कयास लगाए गए थे कि डेरा प्रमुख की गद्दी में जल्दी ही बदलाव हो सकता है, लेकिन अब राम रहीम ने एक बार फिर से चिठ्ठी के जरिए साफ कर दिया है कि वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने रहेंगे. बता दें कि डेरा सच्चा सौदा का हेड क्वार्टर हरियाणा के सिरसा में है.
ये लिखा है चिठ्ठी में:डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने चिठ्ठी में लिखा है कि जब हम 40 दिन पैरोल पर रहे तो आप सबने नशा व बुराइयों को छुड़वा कर लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा. यह सेवा बहुत ही महान व सर्वश्रेष्ठ है. हम आपके गुरु होने के नाते आपको वचन करते हैं कि जिसने एक भाई बहन का नारा व बुराई छुड़वाने की सेवा की प्रभु उसे अंदर बाहर सैकड़ों खुशियां प्रदान करेंगे. हम ही गुरु थे हम ही गुरु हैं और हम ही गुरु रहेंगे. मानवता व सृष्टि की भलाई के साथ संगत के लिए सेवा सिमरन एकता के वचन आपके सामने आकर गुरु के रूप में हम ही करेंगे और कोई भी आपको कुछ भी कहे आप उसकी बातों में मत आना.
दोषी करार देने के बाद हुई थी हिंसा:25 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था और 28 अगस्त 2017 को उन्हें 20 साल की सजा सुनाई थी. जब डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया गया तो पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा हुईं. हरियाणा के पंचकूला में 32 लोग जबकि सिरसा में 6 लोग मारे गए. करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. सबसे अधिक नुकसान रेलवे और बीएसएनल को पहुंचा था.