हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हनीप्रीत को जमानत: डेरा प्रेमियों की खुशी की लहर - honeypreet breaking news

हनीप्रीत की जमानत की सूचना सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय तक पहुंची तो डेरा प्रेमियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. डेरा प्रेमियों ने हनीप्रीत को जमानत को इंसाफ की जीत बताया है.

dera premi reaction on honeypreet Bail

By

Published : Nov 6, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:13 PM IST

सिरसा: पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में देश द्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार की गई हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है. जैसे ही हनीप्रीत की जमानत की सूचना सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय तक पहुंची तो डेरा प्रेमियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.

डेरा प्रेमियों की खुशी की लहर

डेरा प्रेमियों में खुशी की लहर

डेरा प्रेमियों ने इसे इंसाफ की जीत बताया और कहा कि हनीप्रीत को झूठे केस में फंसाया गया था, पंचकूला में डेरा प्रेमी अपना रोष प्रकट करने के लिए गई थी न कि देश द्रोह करने गई थी. उन्होंने कहा कि अब उन्हें राम रहीम के बाहर आने की भी पूरी उम्मीद लग रही है क्योंकि उनपर जो भी आरोप लगे है वे सभी झूठे हैं. उन्होंने कहा कि देश द्रोह किसी बाहर देश के साथ मिलकर हिंसा करने होता है न कि अपने गुरु के लिए रोष प्रकट करने को देशद्रोह कहा जाता है.

डेरा प्रेमी निरंजन सिंह प्रेमी और हरपाल सूर्या ने कहा कि हनीप्रीत इंसां को जमानत मिलने से डेरा प्रेमियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके गुरु राम रहीम भी जल्द ही रिहा होकर बाहर आ जायेंगे क्योंकि उनपर सभी केस झूठे हैं.

हनीप्रीत को जमानत मिली

बता दें कि राम रहीम की राजदार और पंचकूला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली है. पहले हनीप्रीत के ऊपर से देशद्रोह की धारा हटाई गई और अब उसे जमानत दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक जमानत मिलने के बाद अब हनीप्रीत कल अंबाला जेल से बाहर की हवा में सांस ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- पराली जलाने पर 14 गांव के सरपंचों को नोटिस, जमीदारों के गन लाइसेंस होंगे रद्द

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details