सिरसा: पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में देश द्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार की गई हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है. जैसे ही हनीप्रीत की जमानत की सूचना सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय तक पहुंची तो डेरा प्रेमियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.
डेरा प्रेमियों में खुशी की लहर
डेरा प्रेमियों ने इसे इंसाफ की जीत बताया और कहा कि हनीप्रीत को झूठे केस में फंसाया गया था, पंचकूला में डेरा प्रेमी अपना रोष प्रकट करने के लिए गई थी न कि देश द्रोह करने गई थी. उन्होंने कहा कि अब उन्हें राम रहीम के बाहर आने की भी पूरी उम्मीद लग रही है क्योंकि उनपर जो भी आरोप लगे है वे सभी झूठे हैं. उन्होंने कहा कि देश द्रोह किसी बाहर देश के साथ मिलकर हिंसा करने होता है न कि अपने गुरु के लिए रोष प्रकट करने को देशद्रोह कहा जाता है.